
letra de chalne lagi hawayein - abhijeet
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए
हो, ओ-ओ-ओ, हो, ओ-ओ-ओ
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए
पल-पल दिल मेरा तरसे, पल-पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए
पल-पल दिल मेरा तरसे, पल-पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए (लहराए)
दुनिया में आई है तू मेरे ही लिए
दुनिया में आई है तू मेरे ही लिए
मेरी ज़िन्दगी भी है बस तेरे ही लिए
तुझको तुझी से आजा चुरा लूँ सनम
पलकों में तुझको अपनी छुपा लूँ सनम
इक पल भी ये दुरी दिल मेरा ना सहेगा
जो मेरा था सदियों से मेरा ही रहेगा
हो, ओ-ओ-ओ, हो, ओ-ओ-ओ
चलने लगी है हवाएँ, अब तो साहिल हमको बुलाए
पल-पल दिल मेरा तरसे, पल-पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए (लहराए)
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
तुझे पा के ऐसा लगा सब मिल गया
तुझे पा के ऐसा लगा सब मिल गया
जैसे इस दीवाने को रब मिल गया
हमको ही चाहो, तेरी चाहत हैं हम
दिल से तो देखो हमको, मोहब्बत हैं हम
दिल खोया है तुझमें, दीवाना हो गया है
ये पागल, आवारा, बेगाना हो गया है
हो, ओ-ओ-ओ, हो, ओ-ओ-ओ
चलने लगी है हवाएँ, आओ हम दोनों मिल जाएँ
पल-पल दिल मेरा तरसे, पल-पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए (लहराए)
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
letras aleatórias
- letra de karma - midwest reese
- letra de alive - wlijahhx
- letra de w.y.i.m (what's yours is mine) - noir benny
- letra de organizational rot - lauren bousfield
- letra de circles - wiirddo
- letra de jangan remas bijiku sayang - aldi taher
- letra de driver's seat - starlito
- letra de madame - daniele maggioli
- letra de лучше бы я тебя не знал (i wish i didn't know you) - polughoul
- letra de next to me - strive to be