letra de atak gaya (abhijeet version) - abhijeet srivastava
जब चलते-चलते राह मुड़े
जब जुगनू मुट्ठी खोल उड़े
जब नैन ये तोड़ें rule सभी
और खुल के कर लें भूल सभी
भूल सभी, भूल सभी
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
हाय
कभी झील है तू और कभी यादों की नाव है
तू ही दिल का किनारा मेरा
कभी धूप है तू और कभी तारों की छाँव है
सारा ही है सहारा मेरा
जब बाक़ी दुनिया धुँधली लगे
जब रात भी उजली-उजली लगे
जब दिल को दुआ मालूम पड़े
और धड़कन झट से boom करे
boom करे, boom करे
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
हाय
अटका जावे, अटका जावे सिलसिला प्रेम का
आ, हाथ पे रखें बुलबुला प्रेम का
अटका जावे, अटका जावे सिलसिला प्रेम का
आ, हाथ पे रखें बुलबुला प्रेम का (ये बुलबुला प्रेम का)
letras aleatórias
- letra de at least - mister goblin
- letra de tiefgründigkeit - jack the rapper
- letra de kom naar buiten - maaike ouboter
- letra de indigo - klgn
- letra de settembre dentro - tony boy
- letra de scatter - being of entropy
- letra de bring the apocalypse - walg
- letra de magia - monogem
- letra de café crème, blanc comme neige, peau d'ébène - ill (fra)
- letra de 2 a.m. - date sugar