letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de sawaal - abhijeet srivastava & siddhant bhosle

Loading...

[abhijeet srivastava & siddhant bhosle “sawaal” के बोल]

[intro; abhijeet srivastava]
हाय

[verse 1: abhijeet srivastava]
आँखें आज-कल किसी से भी मिलाते हम नहीं
तेरे बारे में किसी को ये बता ना दें
फिर ज़माने की नज़र से भी बचाना है तुझे
ये जहाँ कहीं नज़र तुझे लगा ना दे
तेरे बारे में जो, यार, बैठें लिखने हम कभी
सौ क़तारें तो किताबों की लगा ही दें
तुमको कैसे पर बताएँ कि किताबें कितनी भी
तेरी खूबियाँ कभी भी ना गिना सकें

[chorus: abhijeet srivastava]
ਜਾਣਿਆ, पूछना एक सवाल है हमें
तुम अगर “हाँ” कहो, खुल के बोल दें
तू मेरी है, ज़माने के आगे राज़ खोल दें
जो तू, ਜਾਣਿਆ, हामियाँ दे
ਜਾਣਿਆ, पूछना एक सवाल है हमें
तुम अगर “हाँ” कहो, खुल के बोल दें
तू मेरी है, ज़माने के आगे राज़ खोल दें
जो तू, ਜਾਣਿਆ, हामियाँ दे, दे, दे

[verse 2: siddhant bhosle]
यूं तो ये तेरी ज़ुल्फ़ें घनेरी
यूं बंधी-बंधी भी हैं हसीन
ज़ुल्फ़ें तू हौले से जब भी खोले
मेरा होश खोना लाज़मी (yeah)
करती रहती सिफ़ारिशें, रे
हर घड़ी फ़रमाइशें, ਜਾਣਿਆ, रे
तू ही इनकी है ख़्वाहिशें
क्यों बिगाड़े तू ही मेरे ख़्वाबों को
[chorus: siddhant bhosle]
ਜਾਣਿਆ, पूछना एक सवाल है हमें
तुम अगर “हाँ” कहो, खुल के बोल दें
तू मेरी है, ज़माने के आगे राज़ खोल दें
जो तू, ਜਾਣਿਆ, हामियाँ दे
ਜਾਣਿਆ, पूछना एक सवाल है हमें
तुम अगर “हाँ” कहो, खुल के बोल दें (बोल दें)
तू मेरी है, ज़माने के आगे राज़ खोल दें
जो तू, ਜਾਣਿਆ, हामियाँ दे, दे, दे

[bridge: abhijeet srivastava]
बारिशों में, बादलों में, तारों वाली चादरों में
सबके ही मुक़ाबलों में, हाँ, हसीँ तुम ही हो
सारी मेरी आदतों में, शिद्दतों में, चाहतों में
पाई है जो राहतों में, तुम ही हर कहीं हो
बारिशों में, बादलों में, तारों वाली चादरों में
सबके ही मुक़ाबलों में, हाँ, हसीँ तुम ही हो
सारी मेरी आदतों में, शिद्दतों में, चाहतों में
पाई है जो राहतों में, तुम ही हो

[chorus: abhijeet srivastava & siddhant bhosle]
ਜਾਣਿਆ, पूछना एक सवाल है हमें
तुम अगर “हाँ” कहो, खुल के बोल दें
तू मेरी है, ज़माने के आगे राज़ खोल दें
जो तू, ਜਾਣਿਆ, हामियाँ दे
ਜਾਣਿਆ, पूछना एक सवाल है हमें
तुम अगर “हाँ” कहो, खुल के बोल दें (बोल दें)
तू मेरी है, ज़माने के आगे राज़ खोल दें
जो तू, ਜਾਣਿਆ, हामियाँ दे, दे, दे
[outro: abhijeet srivastava]
ਜਾਣਿਆ, ਜਾਣਿਆ

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...