letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de bekarar ( from " khwaish " ) - abhi aurum

Loading...

तेरी यादों में जीना है
बस यही है मेरी वजह
दिल के आखिरी सवालों में
तू ही है मेरी जवाब।

एक तरफ़ प्यार, दिल का इकरार
बस इतना है ये यार
जब से मिला तू मुझे , मैं हूं बेक़रार।

रात बिताने को चाँद भी
हर रोज़ तेरे ख़्वाबों में खो जाता
जब भी नज़रें मिलाती हैं वो
दिल ढ़ड़कता है तेरी चाहत में।

कैसे बताऊं तुझे ये दर्द की कहानी
बिन तेरे जीना लगता है अधूरा।
मेरे दिल की है ये सदा
तेरी चाहत में ही हूँ मैं जिंदा।

एक तरफ़ प्यार, दिल का इकरार
बस इतना है ये यार
जब से मिला तू मुझे , मैं हूं बेक़रार।

ये ज़िन्दगी है बेवजह, बस तेरे लिए
इकरार करता हूं, दिल की ख्वाहिशे।
मैं हूँ बेसब्र, तेरे इंतज़ार में ।
ये ज़िन्दगी है बेवजह, बस तेरे लिए
इकरार करता हूं, दिल की ख्वाहिशे।
मैं हूँ बेसब्र, तेरे इंतज़ार में ।

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...