letra de hum thay seedhe saadhe - abhay jodhpurkar
Loading...
हम थे सीधे-सादे, मगर आँखों से मजाल हुई है
रात में ये चोरी करें, दिन में कोतवाल हुई है
हम थे सीधे-सादे, मगर आँखों से मजाल हुई है
ऐसे तू मिली है, जैसे शाम को हवा
तू ही रास्ते की ठोकर और तू ही दवा
ऐसे तू मिली है, जैसे शाम को हवा
तू ही रास्ते की ठोकर और तू ही दवा
बेशुमार है, तू ख़ुमार है, तू ख़ुमार है
ख़ाली घूमती थी नज़र, तुझ पे अब बहाल हुई है
हम थे सीधे-सादे, मगर आँखों से मजाल हुई है, हुई है
ओ, अब कहाँ यहाँ से जाना, बस तुझे पता
हर छुपा हुआ ख़ज़ाना, बस तुझे पता
रात में घुला उजाला, बस तुझे पता
हमने कैसे दिल सँभाला, बस तुझे पता
हम निहाल हैं, तू कमाल है, तू कमाल है
जो क़रार सा हो ज़ेहन में तू वही ख़याल हुई है
हम थे सीधे-सादे, मगर आँखों से मजाल हुई है, हुई है
letras aleatórias
- letra de big bandz - jourdin pauline
- letra de много денег - castillo
- letra de ich & du - lasko (deu)
- letra de burn that coal - rocky leon
- letra de wände - b.e. der micathlet
- letra de belfast - jason lake
- letra de bitch plays (pugs plays diss track) - mc lim x span13l
- letra de você sorriu - bruno figo
- letra de dinamita (feat. m-clan) - acústico - sidecars
- letra de trato do amor - césar mocarzel