letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de yaad aayega - abhay jodhpurkar feat. r naaz

Loading...

दो पल के लिए तू और मैं मिले ज़िंदगी की राहों में
मिल के फिर हुई तक़दीरें जुदा, रूठी हमसे मंज़िलें

आँखों से जो हम खो जाएँगे
कल ये फ़ासले जब हो जाएँगे
क़िस्सों में ही बस रह जाएँगे
आगे अब जहाँ भी हम जाएँगे

याद आएगा, याद आएगा प्यार ये तेरा-मेरा
हम जहाँ होंगे साथ जाएगा प्यार ये तेरा-मेरा
याद आएगा, याद आएगा प्यार ये तेरा-मेरा
हम जहाँ होंगे साथ जाएगा प्यार ये तेरा-मेरा

तेरे मुझे वो सीने से लगना
आँसू वो मेरे आँखों से पढ़ना
चाहेगा ना दूजा कोई तेरी तरह हमको कभी

आँखों से जो हम खो जाएँगे
कल ये फ़ासले जब हो जाएँगे
क़िस्सों में ही बस रह जाएँगे
आगे अब जहाँ भी हम जाएँगे

याद आएगा, याद आएगा प्यार ये तेरा-मेरा
हम जहाँ होंगे साथ जाएगा प्यार ये तेरा-मेरा
याद आएगा, याद आएगा प्यार ये तेरा-मेरा
हम जहाँ होंगे साथ जाएगा प्यार ये तेरा-मेरा

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...