
letra de be happy - abhay harpale
[abhay harpale “be happy” के बोल]
[verse]
एकांत के शोर से, अधीर क्यों है मन तेरा?
यही थी तेरी चाहते, जब भीड़ में तू था खड़ा
है अंत क्या सुख का बता
कुछ भी नहीं, बस मन तेरा
आरम्भ है ये उमंग का
उन्मुक्त कर खुद को भुला
है रंग से रंगीनियाँ, पतझड़ का भी तू ले मज़ा
तू मुस्कुरा, बस मुस्कुरा
ना भय, ना भाव
ना बैर, ना अलगाव
तू बस मुस्कुरा
तू मुस्कुरा, बस मुस्कुरा
चंचल चहकते मन को तू दाना दे तेरा ध्यान का
जा बांध ले उस प्राण को, जो फड़-फड़ा के उड़ रहा
संभव नहीं हर सुख को तू भोगले संजोग से
पर सत्य है की जो भी तू बोया है तेरे काम से
काटेगा तू ही इस जनम, वो कष्ट या आराम से
जो है तेरा, बस है तेरा
जो है नहीं तू क्यों पीछे लगा?
जो कुछ भी जितना आ गया उसको समझ श्रृंगार कर
कोई नहीं, कुछ भी नहीं तुमसे अलग उस आर पर
जब तक यहाँ ठहरा है तू, हँस ले, हँसाले, साँस ले
संसार में सब कष्ट में, उस कष्ट में आराम ले
एकांत के इस शोर में, चल, अब तू भी विराम ले
ख़ुशी क्या है? सबसे सुन्दर वस्त्र
ख़ुशी क्या है? एक ही तेरा अस्त्र
मुस्कुराना ही तो तेरे वश में है
जो होना है, वो कहाँ तेरे बस में है
परवाह ना कर कल की, मुस्कुरा के कर मन की
don’t worry, be happy
be happy
letras aleatórias
- letra de domu mašīna - kapteinis reinis
- letra de interstellar - rewibe
- letra de quarter-life crisis - jannik
- letra de take you there - mark monteiro
- letra de safe return home - weld
- letra de immer dumm - tempz72, einfachnureddy, rara72 & zash
- letra de your name - derald cannon jr.
- letra de presidente máynez - yuawi
- letra de aschenbecher - lex
- letra de часы (clock) - иннергетик (innergetik)