letra de khushnaseebi - abdul hannan
[intro]
हसी ये तेरी है मेरी
बसी है ऐसे मेरे दिल में जैसे धूप, सर्द में पड़े
मिल गया जो है मुझे ये साथी
सोचता हूँ ज़माने से कहाँ थी
क्यों ना सुने ये मेरी तू?
जान ने लगे तुम्हे
[chorus]
क्यों ना माने के हर पल दिल तेरे लिए धड़कता है
आज़माले इन आँखों में तो बस तेरा ही चेहरा हैi
[verse]
नयी लहर है पर है नयी सुबह ये
ज़िंदगी में की तू वजाह है
हाँ मानता मैं हूँ
मन था मेरा तितलियों के जैसा
छा गया जो है जादू तेरा कैसा
दिल की तार यूँ बजे बार-बार मेरे
क्या बताऊँ मैं तुम्हे?
[chorus]
क्यों ना माने के हर पल दिल तेरे लिए धड़कता है
आज़माले इन आँखों में तो बस तेरा ही चेहरा है
[bridge]
ख़्वाब सा ना जाने क्यों लगे
राबता तुमही से जोड़ लें
कर ले क़बूल मेरा
बन गया तू मेरा आशना
[chorus]
क्यों ना माने के हर पल दिल तेरे लिए धड़कता है
आज़माले इन आँखों में तो बस तेरा ही चेहरा है
[outro]
आज़मा के तो देख ज़रा!
letras aleatórias
- letra de 808 - tokimonsta
- letra de the want - nick hakim
- letra de naab - ali pahlavan
- letra de needed to nail it - szach mat
- letra de tell 'em - gunplay
- letra de sprite commercial - the roots
- letra de fresh morning - deepmaniac80
- letra de nostalgia - fayray
- letra de misteriosament feliç - marc parrot
- letra de rasa yang tersimpan - mala agatha