letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de nayi nayi - a. r. rahman

Loading...

दूर शहर से हो गए
पास खुशी के चल दिए
खो गए ऐसी अंजानी राहों में

ढूँढेगा रौशनी का जहाँ

ओ आज जी ले धड़कने हज़ार
बोले क्या दिल यारा पूछ भला
ढूँढे कौन सा सितारा पूछ बता
कोई नई सी कहानी होने दो ज़रा
जो हुआ नहीं अब वो होने दो ज़रा
होने दो, ज़िंदगी को अब होने दो

ये नई, नई, नई, नई, नई
ये ज़िंदगी नई, नई, नई
नई, नई, नई, नई, नई, नई
ये मंज़िले नई, नई, नई

ओ राही तू तो पहियों पे चलने लगा
ओ राही तू तो गिर के संभालने लगा
ना खोना अब भीड़ में, तू आज lead में
तू है वो आग जो खाक कभी बने ना

ये नई, नई, नई, नई, नई
ये ज़िंदगी नई, नई, नई
नई, नई, नई, नई, नई, नई
ये मंज़िले नई, नई, नई

करने मैं इश्क़ चला अपने जुनून से
डूबा या मैं ना डूबा
रोको ना, कहो ना इस मजनू से
ये दिल तू जाने ना

ये नई, नई, नई, नई, नई
ये ज़िंदगी नई, नई, नई
नई, नई, नई, नई, नई, नई
ये मंज़िले नई, नई, नई

मस्त मौजी, मस्त मेरा मन ये डोला
मैंने जो भी बोला, वो दिल से है बोला
आया नया है सवेरा

जो मिला (कभी ना भुलाए)
जो गया (कभी ना भुलाए)
दिल दिया (कभी ना भुलाए)
ओ साथिया (कभी ना भुलाए)

आज की वजह (कभी ना भुलाए)
ये बता (कभी ना भुलाए)
अपना जहां (कभी ना भुलाए)
ये समा (कभी ना भुलाए)

ये नई, नई, नई, नई, नई
ये ज़िंदगी नई, नई, नई
नई, नई, नई, नई, नई, नई
ये मंज़िले नई, नई, नई

ओ राही तू तो पहियों पे चलने लगा
ओ राही तू तो गिर के संभालने लगा
ना खोना अब भीड़ में, तू आज lead में
तू है वो आग जो खाक कभी बने ना

ये नई, नई, नई, नई, नई
ये ज़िंदगी नई, नई, नई
नई, नई, नई, नई, नई, नई
ये मंज़िले नई, नई, नई

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...