letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de jaane tu - a.r. rahman, arijit singh & irshad kamil

Loading...

[arijit singh “jaane tu” के बोल]

[chorus]
जाने तू, जानूं मैं
मेरी जान तू ही थी, तू ही है
ये सांसें, क्या सांसें?
इनका आना-जाना यूं ही है
मेरी जान तू है
तू थी, हाँ, तू है
जाने तू, जानूं मैं

[instrumental break]

[verse]
तेरे होंठों, होंठों पे वादे मेरे
तेरे होंठों, होंठों पे बातें मेरी
चैन जैसा तेरा ख़याल, धीरे-धीरे आये
मेरे होंठों, होंठों पे वादे तेरे
मेरे होंठों, होंठों पे बातें तेरी
लफ्ज़ मेरे लेना संभाल, इन में तेरे साये
देखो क्या-क्या बतायें, बाघी हवाएं
धीमें सुरों में गायें, हो

[chorus]
जाने तू, जानूं मैं
मेरी जान तू ही थी, तू ही है
ये सांसें, क्या सांसें?
इनका आना-जाना यूं ही है
मेरी जान तू है
हाँ जी हाँ, तू है
[instrumental break]

[outro]
क्या दर्द है, क्या चोट है
तेरे ख़याल में हूँ, मुझको ना होश है
तू साथ है मेरे, लहू में है ख़ुशी
मैंने ना टूटना, मैं वादा हूँ तुम्हारा
तुम्हारा

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...