![letras.top](https://letras.top/files/logo.png)
letra de obsession - 2facebleed
[verse 1: 2facebleed]
प्यार हवाओं में तो मैं सांस रोक लूं
तेरे मेरे बीच की मैं ये तार तोड़ दूं
अक्सर मेरी राहों में इंतज़ार है तेरा
पल भर चलती है ज़िंदगी, ख़याल है तेरा
i just wish she was alone, i could f-ck her every night
girl you walking over me, i swear i wanna press rewind
ख्वाहिश मेरी मिल जाए तू ख़ाली इन अफ़सानों में
ज़ख़्म मैं पुराने खोलूं, बैठा हूँ अनजानों में
[chorus: 2facebleed]
आँखों में मैं तेरी ये दुनिया भुला दूं
सहमा डरा सा दिल ये रहता भरा क्यूँ
पलकों से पानी जो गिरा उसे निकलने दो
कोई पुरानी हो तमन्ना वो पिघलने दो
[verse 2: harjas harjaayi]
मुझे तू पिघलने दे, आंसू जो टपके ये निगलाने दे
दिन ना कटे मेरा तेरे बिना, ख़ुदा कसम मेरा दिल न लगे
बात ना करे वो मुझसे कभी, जैसे कोई मैंने हो करा गुनाह
घर तेरा रहता है सूना-सूना, मैंने सुना है मेरे बिना
चैन मैं छीनूँगा ना, कैसे मैं जी लूँ भला?
जब तेरा होगा दिलदार नहीं, कैसी सी होगी सुबह?
जानना चाहता नहीं मैं, होगा अब बाद में क्या
तुझे मैं याद नहीं क्या? या कोई नया मिला?
[chorus: 2facebleed]
आँखों में मैं तेरी ये दुनिया भुला दूं
सहमा डरा सा दिल ये रहता भरा क्यूँ
पलकों से पानी जो गिरा उसे निकलने दो
कोई पुरानी हो तमन्ना वो पिघलने दो
[interlude: xxxtentacion]
i know how it feels, to be alone
i know how it feels to be around people
and feel alone like
i’ll be around a million people and i would still feel alone like
[verse 3: 2facebleed]
कसके पकड़ूँ तो टूट जाएगी, आदत है शायद छूट जाएगी
रातों की दुआओं में मांगू तुझको, तू लौट आएगी
दिल है सीने में दर्द मिला है, पिछले जनम का एक कर्ज़ मिला
मर्हम समझा मैंने तुझे तभी मुझे ये मर्ज़ मिला है
मेरी सियाही से निकलती बस तन्हाई है
मौत है दर पे शायद मुझको लेने आई है
कभी मोहब्बत भी करती खुदसे हरजाई है
अब सोचूं मिलनी कब है यादों से रिहाई है
[chorus: 2facebleed]
आँखों में मैं तेरी ये दुनिया भुला दूं
सहमा डरा सा दिल ये रहता भरा क्यूँ
पलकों से पानी जो गिरा उसे निकलने दो
कोई पुरानी हो तमन्ना वो पिघलने दो
letras aleatórias
- letra de on our side - after romeo
- letra de super meat boy - dan bull
- letra de tu, tu hai wahi - asha bhosle
- letra de oh my - michael augustin
- letra de te acuerdas de mí - sanluis
- letra de 19 - art
- letra de me sara - tono
- letra de gimme back my dog - slobberbone
- letra de "papo" el zapato - tatiana
- letra de красная девятка (red devyatka) - rsac