
letra de अच्छी लगती हो - achchi lagti ho - udit narayan & kavita krishnamurthy
मुझे तुम चुपके चुपके जब ऐसे देखती हो
अच्छी लगती हो
कभी ज़ुल्फ़ों से, कभी आँचल से जब खेलती हो
अच्छी लगती हो
मुझे देख के जब तुम यूँ ठंडी आहें भरते हो
अच्छे लगते हो
मुझको जब लगता है तुम मुझपर ही मरते हो
अच्छे लगते हो
तुममें ऐ मेहरबान, सारी है खूबियाँ
भोलापन सादगी, दिलकशी ताज़गी
दिलकशी तुमसे है, ताज़गी तुमसे है
तुम हुए हमनशी, हो गयी मैं हसीं
रंग तुमसे मिले है सारे
तारीफ़ जो सुनके तुम ऐसे शर्मा जाती हो
अच्छी लगती हो
कभी हँस देती हो और कभी इतरा जाती हो
अच्छी लगती हो
मुझे देख के जब तुम यूँ ठंडी आहें भरते हो
अच्छे लगते हो
खोये से तुम हो क्यों, सोच में गुम हो क्यों(खोये से तुम हो क्यों, सोच में गुम हो क्यों)
बात जो दिल में हो, कह भी दो, कह भी दो
सोचता हूँ के मैं, क्या पुकारूं तुम्हें
दिलनशीं नाज़नीं, माहरू महज़बीं
ये सब है नाम तुम्हारे
मेरे इतने सारे नाम है, जब तुम ये कहते हो
अच्छे लगते हो
अच्छे अच्छे अच्छे अच्छे
मेरे प्यार में जब तुम खोये खोये से रहते हो
अच्छे लगते हो
letras aleatórias
- letra de sea world - lunarfox
- letra de summer vibes - lil mylz
- letra de juice - ilytommy
- letra de 12 problems - rapsody
- letra de busy counting bridges - tessy lou williams
- letra de no rings - ahna mac
- letra de time (circles) - kill kill
- letra de none - hero the emcee
- letra de idgaf pt.2 - lil peep & ilovemakonnen
- letra de snowflake - deverence