
letra de pagal hoon main - sonu nigam
[chorus]
चाँदनी की ना तो चाहत है (yeah, yeah, yeah, yeah)
चाँद की भी ना ज़रूरत है (yeah, yeah, yeah, yeah)
मुझे, चाहा तुझे
पागल हूँ मैं या दीवाना?
चाहे कहे तू “बेगाना”
दीवाना तेरे प्यार में
[verse 1]
बादल हटा और तू मिला, रोशन ये दिल हो गया है
तू आँख से ओझल हुआ और दिल मेरा बुझ गया है
हम्म, बादल हटा और तू मिला, रोशन ये दिल हो गया है
तू आँख से ओझल हुआ और दिल मेरा बुझ गया है, रानी
[chorus]
रोशनी की ना तो चाहत है (yeah, yeah, yeah, yeah)
ना सितारों की ज़रूरत है (yeah, yeah, yeah, yeah)
मुझे, चाहा तुझे
पागल हूँ मैं या दीवाना?
चाहे कहे तू “बेगाना”
दीवाना तेरे प्यार में
[verse 2]
ला, ला, ला, ला, ला, ला, ला, ला
ये घनी ज़ुल्फ़ें ज़रा चेहरे से तू हटा
नर्म-नाज़ुक शाम-ओ-हया सबा पलक़ों से तू गिरा
हम्म, मदहोशी से तूने अभी मुझको जो अपना कहा है
ख़ामोशियाँ गाने लगीं, सन्नाटा कहने लगा है
हो, मदहोशी से तूने अभी मुझको जो अपना कहा है
ख़ामोशियाँ गाने लगीं, सन्नाटा कहने लगा है, रानी
[chorus]
अब किसी की भी ना चाहत है (yeah, yeah, yeah, yeah)
तू भी ना जाने तेरी ज़रूरत है (yeah, yeah, yeah, yeah)
मुझे, चाहा तुझे
पागल हूँ मैं या दीवाना?
चाहे कहे तू “बेगाना”
दीवाना तेरे प्यार में
[outro]
चाँदनी की ना तो चाहत है (yeah, yeah, yeah, yeah)
चाँद की भी ना ज़रूरत है (yeah, yeah, yeah, yeah)
मुझे, चाहा तुझे
पागल हूँ मैं या दीवाना?
चाहे कहे तू “बेगाना”
पागल हूँ मैं या दीवाना?
चाहे कहे तू “बेगाना”
दीवाना तेरे प्यार में
letras aleatórias
- letra de it's no good - pete statham
- letra de make it fast, make it slow - rob
- letra de sranje - zg rhymes
- letra de rock the beatz - dj fede
- letra de selfish - soutjay
- letra de 시간이 흘러도 (even if time passes) - childdiahn (차일디안)
- letra de bandz (remix) - deddreamer
- letra de the other side - sweet honey in the rock
- letra de bestfriends - ice city boys
- letra de son of david - hillsong worship